मुंबई, देश की पहली और सबसे बड़ी सिक्युरिटीज डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) इस हफ्ते 4,012 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च करेगी। ( NSDL IPO News Update ) ये इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। इसमें मौजूदा शेयरधारक 5 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे। एक भी नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे।
इस आईपीओ के जरिये NSDL के मौजूदा शेयरधारक मसलन SBI, IDBI बैंक, NSE, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे शेयरधारक हिस्सेदारी बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाएंगे। SBI मात्र 2 रुपए के भाव पर खरीदे गए 40 लाख शेयर 760-800 रुपए की रेंज में बेचेगा। इससे उसे 320 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है। IDBI BANK को भी 2.22 करोड़ शेयर बेचने से 1,776 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
How to Get New Stickers on Instagram: इंस्टाग्राम के स्टिकर्स से बनाएं ट्रेंडी पोस्ट
IPO आने से पहले ही HDFC BANK की NSDL में 1% हिस्सेदारी बेचकर 702% रिटर्न कमा चुका है। HDFC बैंक ने ये शेयर औसतन 108.29 रुपए के भाव पर खरीदे थे। KOTAK MAHINDRA लाइफ इंश्योरेंस ने भी 2.97% हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि वह आईपीओ में शेयर नहीं बेच रहा । अनलिस्टेड मार्केट में NSDL के शेयर की कीमत 800 से 1,200 रुपए के बीच रही और अभी यह करीब 1,000 रुपए है।
NSDL IPO News Update: 2 रुपए के शेयर 800 में बेचेंगे।
उज्जैनवाणी खबर आपकी