उज्जैन. शेयर मार्केट में ‘एल्गो ट्रेडिंग ‘सॉफ्टवेयर’ के जरिए मोटे मुनाफे का झांसा देकर देशभर के सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह के एक्टिंव और मास्टर माइंड आरोपी को राज्य साइबर की उज्जैन जोन पुलिस ने मंदसौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। जानकारी लगी है कि फरारी के दौरान भी उसने फर्जी एडवायजरी ऑफिस चला ऑनलाइन फ्रॉड किया।
फर्जी एडवायजरी ऑफिस चला रहा था।
उज्जैन सेल प्रभारी लीना मरोठ बताया कुशाल केवट, निवासी ग्राम कंबला (मंदसौर) को गांधी सागर चौराहे से पकड़ा है। नंवबर 2024 में टीम ने मंदसौर के श्यामगढ़ की पंजाबी कॉलोनी में दबिश मारी तो डायमंड रिसर्च बेंगलुरू” नामक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश हुआ था। यहां से 21 लड़के लड़कियों को पकड़ा था। इस दौरान आरोपी भाग निकला था। जांच में सामने आया था कि कुशल केवट ही इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड था जो फर्जी एडवायजरी ऑफिस चला रहा था।
इस गिरोह का तरीका बेहद चौंकाने वाला था। फर्जी कॉलिंग स्क्रिप्ट के जरिए आमजनता का भरोसा जीतना, वर्चुअल ऐप में फर्जी प्रॉफिट दिखाना और फर्जी खातों में पैसा ट्रांसफर कराना। आरोपी अवैध रूप से मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी इकट्ठा कर फर्जी मोबाइल नंबरों से कॉल करता था।
यहा भी देखे – E Passport India News: पूरे देश में रोलआउट होने की उम्मीद।
ट्रेडिंग ऐप से फर्जी मुनाफा करते थे शो
फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बना ट्रेडिंग ऐप तैयार किया। इसका नाम एल्गो ट्रेडिंग नाम दिया। यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें जालसाज फेक ट्रेडिंग शो करवाकर मुनाफा भी फर्जी ही शो करवाते है। टीम ने यहां से 4 लड़के और 17 लड़कियों को पकड़कर उनसे 40 मोबाइल और फर्जी नाम-पते से खुले 30 सिम कार्ड जब्त किए है।
यहा भी देखे – Mahakal Sawari Meeting at Ujjain Smart City Office: उज्जैन महाकाल श्रावण सवारी मार्ग बनेगा हैरिटेज स्ट्रीट।
लड़कियां देशभर से मिले कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर मोबाइल नंबर धारक को शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देती थी। इसका ऐप एल्गो ट्रेडिंग के नाम से है। लोगों को 10 हजार रुपए के निवेश पर रोजाना 5-7 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच देते थे। जो भी निवेश करता था, उसे फर्जी नाम-पते से खुले बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाता था। इस सेंटर से हजारों लोगों को ठगे जाने की आशंका है।
Ujjain Share Market Fraud: शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को बना रहे थे शिकार।
उज्जैन वाणी खबर आपकी