China Reduces Import Duty on Indian Medicines to Zero: आयात शुल्क घटाकर शून्य

China Reduces Import Duty on Indian Medicines
Share us

नई दिल्ली, चीन ने भारतीय फार्मा उत्पादों पर लगने वाला 30 फीसदी आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है। ( China Reduces Import Duty on Indian Medicines to Zero ) यानी कि अब भारतीय कंपनियां चीन को दवाएं बिना किसी कस्टम ड्यूटी के बेच सकेंगी। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है कि जब अमेरिका ने भारतीय दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाकर बाजार लगभग बंद कर दिया है। ऐसे में चीन का यह फैसला भारतीय फार्मां सेक्टर के लिए राहत और नए अवसर लेकर आया है।

Navratri Nagar Puja in Ujjain: उज्जैन में देवी की शासकीय नगर पूजा। 

दवाएं सस्ती कीमत पर पूरी दुनिया में सप्लाई

भारत को ‘दुनिया की फार्मेसी’ कहा जाता क्योंकि यहां बनी जेनेरिक दवाएं और वैक्सीन सस्ती कीमत पर पूरी दुनिया में सप्लाई होती हैं। हालांकि अब तक चीन का बाजार भारतीय कंपनियों के लिए आसान नहीं था क्योंकि 30 फीसदी ड्यूटी के कारण दवाओं की कीमत बढ जाती थी।

लेकिन अब शून्य शुल्क के साथ भारतीय कंपनियों को चीन जैसे विशाल बाजार में सीधा मुकाबले का मौका मिलेगा। इससे न सिर्फ एक्सपोर्ट बढेगा बल्कि भारत की वैश्विक हेल्थकेयर सप्लाई चेन में पकड़ और मजबूत होगी।

China Reduces Import Duty on Indian Medicines to Zero: आयात शुल्क घटाकर शून्य

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी