Vikram Udyogpuri Medical Device Park in Ujjain: सीएम मोहनजी का विजन, मेडिकल टेक हब बने उज्जैन

Vikram Udyogpuri Medical Device Park in Ujjain
Share us

उज्जैन/ धार्मिक नगरी उज्जैन में अब मेडिकल ईको सिस्टम भी तैयार हो रहा है। विक्रम उद्योगपुरी मेडिकल डिवाइस पार्क ( Vikram Udyogpuri Medical Device Park in Ujjain ) अब तक 57 कंपनियां 158 एकड़ जमीन ले चुकी है। यही नहीं इनमें से 14 कंपनियों ने निर्माण भी शुरू कर दिया है। देवास रोड विक्रम उद्योगपुरी में देश का सबसे बडा मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। यहां जमीन की खासी मांग है, वहीं आवंटन तेजी से चल रहा है। मेडिकल क्षेत्र की 57 कंपनियां यहां जमीन ले चुके है वहीं 14 प्रमुख कंपनियों का निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। अब इस पार्क में मात्र 43 एकड जमीन बची है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लक्ष्य उज्जैन को वैश्विक मेडिकल टेक्नोलॉजी हब बनाना है। उनकी जापान यात्रा के दौरान एएडी मेडिकल कंपनी और जेट्रो के साथ हुई चर्चाओं से निवेश के नए अवसर पैदा हए हैं। उनका विजन है कि यह पार्क मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को साकार करेगा। इस परियोजना के माध्यम से उज्जैन में व्यवसाय और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

बड़ी कंपनियों के निवेश राशि और संभावित रोजगार क्षमता 

  • 1. क्लिनीसप्लाइज इंडिया प्रालि 126.80 करोड़ निवेश और 1260 लोगों को रोजगार
  • 2. वीआरएम मॉलिक्यूलर एंड न्यक्लियर मेडिसिन्स 100 करोड़ निवेश और 400 लोगों को रोजगार
  • 3. श्रीजी पॉलीमर्स मेडिकल डिवाइस 100 करोड़ निवेश और 300 लोगो को रोजगार
  • 5. मेडक्ववर्स प्रालि 100 करोड़ निवेश और 300 लोगों को रोजगार 
  • 6. माइक्रोजेन हल्थकेयर 100 करोड़ निवेश और 200 लोगों को रोजगार 

Mahakaleshwar Garbhgrah Darshan: महाकाल मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला।

222 करोड़ रु. से विकसित हो रहा पार्क

एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़  ने कहा कि उज्जैन का मेडिकल डिवाइस पार्क। ( Medical Device Park in Ujjain ) आर्थिक विकास को बढ़ाने के साथ भारत को चिकित्सा उपकरणों में आत्मनिर्भर बनाने में भूमिका निभाएगा। निवेश और रोजगार के माध्यम से “यह परियोजना उज्जैन को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगी।   

मेंडिकल डिवाइस पार्क 360 एकड़ में फैला है। यह पार्क केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से विकसित हो रही है। 222 करोड़ की लागत से विकसित किए जा रहे पार्क का उद्देश्य भारत को चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। यहां 201 एकड़ के औद्योागिक प्लॉटस है, जिनमें से ज्यादातर प्लॉट युक हो चुके है।

14 कंपनी का 700 करोड का निवेश

प्लॉट लेने वाली जिन 14 कंपनियों ने निर्माण शुरू किया है, उनका संयुक्त निवेश 700 करोड़ रुपए से अधिक है। इनसे 3 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार – मिलेगा। सबसे अधिक रोजगार क्लिनीसप्लाइज इंडिया प्रालि (1260 रोजगार) और वीआरएम मॉलिक्यूलर एड न्यक्लियर मेडिसिन्स (400 रोजगार) द्वारा सजित होंगे।

इन्होंने भी शुरू किया निर्माण 

माइक्रोजेन हेल्थकेयर प्रालि, एचसी लाइफलाइन, माइक्रोजेन हाइजीन प्रालि, क्लिनीसप्लाईज इंडिया प्रालि (दूसरी यनिट), केवीएमजी मेडिसेफ प्रालि, या-सान (इंडिया), बायोलाइन इंडिया प्रालि, मीपल टेक्नोलॉजीज प्रालि, हेल्थकेयर और वंसुषि केआरएम शामिल है।

Vikram Udyogpuri Medical Device Park in Ujjain: सीएम मोहनजी का विजन, मेडिकल टेक हब बने उज्जैन

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी