Smuggler in Bhatpachlana Ujjain: नाकाबंदी कर दो तस्करों को पकड़ा, 1.06 kg अफीम जप्त

Bhatpachlana Thana Ujjain:
Share us

उज्जैन। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भाटपचलाना पुलिस ( Police station Bhatpachlana ) ने कुख्यात तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कार की बोनट में छिपाई 10 लाख कीमत की 1.06 किलो अफीम के साथ कार और दो मोबाइल जब्त किए हैं। खुलासा करते हुए भाटपचलाना पुलिस ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि दो लोग रतलाम की ओर से स्विफ्ट कार क्र. एचआर 44 जी 0046 के बोनट में अफीम छुपाकर ग्राम गजनीखेड़ा आ रहा है। इसके बाद टीआई सतेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशन में एएसआई सुनील परमार और उनकी टीम गजनीखेड़ा माताजी फंटा के मुख्य द्वार के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की कार आती दिखाई दी। तलाशी लेने पर कार के बोनट में छिपाकर रखी थी 10 लाख कीमत की 1.06 किलो

जावरा से लेकर आया था अफीम

आरोपी विजय सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अफीम जावरा के हसनपालिया के रहने वाले आदिल शाह से लेकर आया था। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय सिंह शातिर बदमाश है। जिस पर भाटपचलाना थाने में तीन, बड़नगर में एक और धार के थाना बदनावर और कानवन थान में एक-एक प्रकरण यानी कुल 6 प्रकरण दर्ज हैं।

अफीम मिली जिसके बाद पुलिस ने कार सवार कुख्यात तस्कर विजय सिंह उर्फ टीटू पिता सुरेंद्र सिंह राठौर और उसका साथी कुलदीप सिंह पिता इकबाल सिंह जाट निवासी नौरंग तहसील, सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। कार और दो मोबाइल सहित कुल 18.35 लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया गया।

आरोपी 27 तक रिमांड पर

थाना भाटपचलाना ( Bhatpachlana Thana ) टीआई सतेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी और इससे जुड़े अन्य अपराधियों के संबंध में जानकारी के लिए आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से 27 जून तक रिमांड पर लिया गया है।

Smuggler in Bhatpachlana Ujjain: नाकाबंदी कर दो तस्करों को पकड़ा, 1.06 kg अफीम जप्त

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी