Golu Shukla in Mahakal Mandir Ujjain News: महाकाल मंदिर गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला का बेटा जबरन घुसा, लाइव स्ट्रीमिंग भी रुकी।

Golu Shukla in Mahakal Mandir Ujjain News
Share us

उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक का नियम श्रावण के दूसरे सोमवार को फिर टूट गया। इंदौर-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष भस्म आरती के पहले जबरन प्रवेश कर गया। ड्यूटी पर तैनात मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोका। दोनों में पहले तो कहासुनी हुई फिर रुद्राक्ष उसे धमकाते हुए अंदर चला गया। इस दौरान विधायक शुक्ला भी साथ थे। दोनों ने 5 मिनट तक पूजा-अर्चना की। गोलू शुक्ला रविवार को कावड़ यात्रा लेकर उज्जैन आए गर्भगृह में प्रवेश क्यों बंद थे। सोमवार तड़के 2:30 बजे भस्म आरती के लिए मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद शुक्ला समर्थकों के साथ महाकालेश्वर पहुंचे थे। भस्म आरती के दौरान इंदौर- 3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष जबरन गर्भगृह में घुस गया। यहां आम श्रद्धालुओं का प्रवेश 5 वर्षों से प्रतिबंधित है, पर रुद्राक्ष ने रौब दिखते हुए नियम तोड़े।

How to Reach Ujjain City: उज्जैन आने के तरीके

तैनात कर्मचारियों को भी धमकाया। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। 

रंगदारी से प्रवेश करने के बाद रुद्राक्ष ने विधायक पिता के साथ 5 मिनट तक गर्भगृह में पूजा-अर्चना भी की। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के समय सीसीटीवी कैमरे कुछ मिनटों के लिए बंद हो गए। मंदिर प्रबंधन के अनुसार किसी को भी गर्भगृह में जाने की मंजूरी नहीं दी। इधर मामले में इंदौर-3, विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि कांवड़ यात्रा देर रात उज्जैन पहुंची थी। हमने पांच लोगों के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति ली थी।

इससे ठीक 101 दिन पहले 12 अप्रैल 2025 को रुद्राक्ष ने देवास के चामुंडा टेकरी मंदिर में आधी रात को हंगामा किया था। वह लालबत्ती लगी गाड़ी से रात 12:40 बजे मंदिर पहुंचा। यहां पुजारी से कथित मारपीट हुई। बाद में रुद्राक्ष को माफी मांगनी पड़ी थी। यही नहीं, 12 मार्च 2023 को भी रुद्राक्ष भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में पहुंच गया था। उसने यहां वीडियो फोटो लिए थे।

Ujjain Top Tourist Places : उज्जैन के प्रमुख तीर्थस्थल

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्था सुधारने के लिए 4 जुलाई 2023 से गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था। शिवलिंग के क्षरण को देखते हुए भी समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। केवल पंडे, पुजारी, महामंडलेश्वर महंत व विशिष्ट लोग ही अनुमति के बाद प्रवेश कर सकते हैं।

सीधा प्रसारण बंद

महाकाल में पूजा का सीधा प्रसारण होता है। जिस वक्त रुद्राक्ष ने दर्शन किए, उस दौरान यू-ट्यूब लिंक पर एक मिनट का प्रसारण खाली रहा।लाइव प्रसारण भी मंदिर के बाहर के डिस्प्ले में करीब 1 मिनट तक ब्लैंक रहा। इससे पूरा मामला सुर्खियों में आया। महाकाल के दर्शन को लेकर सोमवार को लंबी कतार लगी थी। इस बीच वीवीआइपी कल्चर को लेकर श्रद्धालु भी नाराज दिखे।

Golu Shukla in Mahakal Mandir Ujjain News: महाकाल मंदिर गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला का बेटा जबरन घुसा, लाइव स्ट्रीमिंग भी रुकी।

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी

One comment

Comments are closed.