Ujjain Simhastha 2028 Railway Preparation: प्रयागराज की तरह उज्जैन में भी होगा कुंभ

Ujjain Simhastha 2028 Railway Preparation
Share us

उज्जैन। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार मंगलवार को उज्जैन में वर्ष 2028 में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया के साथ उज्जैन के पास फ्लैग स्टेशनों पिंगलेश्वर मोहनपुरा, पंवासा, शिप्रा ब्रिज, नईखेड़ी का जायजा लिया।

उज्जैन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कामों को देखा।

उज्जैन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर बैठक भी हुई। इसमें चेयरमैन सतीश कुमार ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सिंहस्थ की तैयारियों के साथ ही स्टेशन के पुनर्विकास के कामों को देखा। इस मौके पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पश्चिम रेलवे विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम अश्विनी कुमार एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक सहित मुख्यालय, मंडल एवं निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इंदौर में निर्माण विभाग स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के क्षेत्र की विभिन्न रेल विशेष ट्रेन चलाएंगे रेलवे स्टेशन के परियोजनाओं की समीक्षा की।

100 विशेष ट्रेन भी चलाएंगे।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन की डिजाइन के कारण इसका काम शुरू नहीं हो पाया है अब इसे कुंभ के बाद बनाया जाएगा। पिछले सिंहस्थ में करीब 20 लाख लोग रेल से सफर करके उज्जैन पहुंचे थे। 2028 के सिंहस्थ में करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में हम नियमित ट्रेनों के अलावा अलावा 100 विशेष ट्रेन भी चलाएंगे। प्रयागराज कुंभ की तरह उज्जैन में भी बेहतर काम होगा। होल्डअप एरिये भी बनाए जाएंगे।

Ujjain Simhastha 2028 Railway Preparation: प्रयागराज की तरह उज्जैन में भी होगा कुंभ

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी