Private Hospital In Indore Ayushman Card: भोपाल की टीम ने इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर मार छापा। 

Private Hospital In Indore Ayushman Card
Share us

इंदौर। मुफ्त में इलाज करने वाली भारत सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) से अनुबंधित इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर कल भोपाल से आई टीम ने सीबीआई की स्टाइल में कई घण्टो तक छापामार कार्रवाई की । यह छापा मार कार्रवाई आयुष्मान कार्ड धारी मरीजो के इलाज का निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के दौरान मरीज पर खर्च की राशि का ऑन लाइन क्लेम के रिकार्ड के अलावा योजना सम्बन्धित अनुबंध मतलब शर्तों के सत्यापन करने के लिए गई ।

आयुष्मान सम्बन्धित ऑनलाइन रिकार्ड का अचानक सत्यापन करने के लिए भोपाल की टीम के कुछ अधिकारी एक दिन पहले तो कुछ कल अल सुबह ही इंदौर पहुंच गए थे। भोपाल से आई टीम में लगभग 12 अधिकारी शामिल थे, इसके अलावा लगभग 14 अधिकारी इंदौर के स्थानीय आयुष्मान योजना नोडल कार्यालय से लेकर सत्यापन कार्रवाई के लिए 13 टीम बनाई गई। हर टीम 2 – 2 अधिकारी शामिल थे। हर टीम को लगभग 5 निजी अस्पतालो पर आकस्मिक सत्यापन की कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई थी।कल कार्रवाई के दौरान भारत आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट भी शहर में मौजूद थे। वह दुर्घटना में घायल मरीजो की कैशलेस योजना के सम्बंध में कलेक्टर आशीष सिंह के साथ मीटिंग में शामिल थे। 

इन अस्पतालो का हुआ सत्यापन

आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana) से जुड़े इंदौर के निजी अस्पतालो ने योजना सम्बन्धित शर्तों का पालन किया या नही, इन अस्पतालो ने ईलाज के लिए जो बिल क्लेम के लिए सरकार अथवा शासन को दिए उसमें कोई अनियमितता, गड़बड़ी या धांधली तो नही, यही सब जांचने की लिए सत्यापन किया।

इन अस्पतालो में कार्रवाई की गई

  • टी चौइथराम
  • सीएचएल केयर 
  • ओ -2 हॉस्पिटल
  • किब्स हॉस्पिटल मेडिकेयर स्केवयर
  • गोकुलदास
  • राज श्री अपोलो वेदांत हॉस्पिटल
  • सलूजा आई केयर
  • भंडारी हॉस्पिटल
  • इंडेक्स हॉस्पिटल गीता भवन एमिनेंट
  • शंकर आई हॉस्पिटल वर्मा यूनियन
  • बांठिया हॉस्पिटल एसएनजी

वी- वन हॉस्पिटल सहित अन्य कई हॉस्पिटल शामिल है।

टीम में यह अधिकारी मौजूद थे

शहर के नामचीन निजी अस्पतालो में कल भोपाल से आयुष्मान सम्बन्धित रिकार्ड का सत्यापन करने आई टीम में चिकित्सा अधिकारी सहित 2 टीम लीडर,पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, हेल्थ इंश्योरेंस एक्सपर्ट, आईटी सलाहकार, बिजनेस एनालिस्ट जैसे अनुभवी विशेषज्ञ अधिकारी शामिल थे। छापामार कार्रवाई में भोपाल के डॉ इंद्रजीत सिकरवार,डॉ अरविंद गढ़वाल,डॉ नवीन दीवान,डॉ रोहित पंत, डॉ रविन्द पाल, डॉ अंकित सिंह परिहार, डॉ ऋषिराज सिंह, डॉ अक्षत मण्डलोई ,डॉ सुदीप सरकार, डॉ अविचन्द्र गोलाईत डॉ धर्मेंद्र राजपूत , डॉक्टर पवित्रा सेठ सहित इंदौर के स्थानीय 13 डाक्टर्स भी शामिल थे।

Private Hospital In Indore Ayushman Card: भोपाल की टीम ने इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर मार छापा। 

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी