उज्जैन. गरोठ रोड स्थित शराब दुकान के पास एवरफ्रेश की दुकान का संचालन करने वाले दो युवकों को बदमाशों ने रुपए मांगने पर चाकू मार दिए। वारदात शनिवार देर रात की बताई जा रही है। ( Wine Shop Agar Road Ujjain ) दरअसल, शनिवार रात गरोठ रोड स्थित शराब दुकान पर दो बदमाश शराब पीने पहुंचे थे। उन्होंने दुकान से बोतल खरीदी और वहीं बैठकर शराब पी। इसके बाद वे पास की एवरफ्रेश दुकान पर पहुंचे और 300 रुपए का सामान लिया। जब दुकानदार भरत पिता वासुदेव आसवानी ने उनसे रुपए मांगे तो कहने लगे हमारे रुपए नहीं लगते। विरोध करने पर बदमाशों ने विवाद शुरू कर दिया और दुकान संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी बीच पास के दुकानदार नवल किशोर पिता रामचंद्र सोलंकी ने दुकान के सामने विवाद करने पर रोका तो बदमाशों ने चाकू निकाला और पहले भरत को पीठ व जांघ में तीन चाकू के वार किए और फिर किशोर पर टूट पड़े बदमाशों ने उसकी जांघ पर भी दो चाकू के वार कर दिए।
शराब दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाल रहे
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती इसके पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले। वहीं घायल भरत चाकू लगने के बाद बाइक उठाकर चरक अस्पताल के लिए निकला परंतु रास्ते में ही वह गश खाकर नीचे गिर गया। उसे चिमनगंज थाने के पुलिस कर्मियों ने चरक में भर्ती कराया। मामले में पुलिस का कहना है कि शराब दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं, बदमाशों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Wine Shop Agar Road Ujjain: रुपए मांगने पर एवरफ्रेश संचालकों को चाकू मारे
उज्जैनवानी खबर आपकी
[…] […]