उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने लौटाये करीब 61 लाख 10 हजार रुपये कीमत के गुम 327 मोबाईल फोन। ( Ujjain Police Found Stolen Mobiles ) उज्जैन पुलिस टीम द्वारा खोजे गये गुम मोबाइल फोन पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान। करीब 61 लाख 10 हजार रुपये कीमत के 327 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए। महाकाल सवारी के दौरान गुमें हुए कुल 93 मोबाईल फोन उनके मालिकों को लौटाए गए। गुम हुए मोबाइल पाकर प्रफुल्लित लोगों ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का जताया आभार, आई.टी. सेल / सायबर सेल टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मिली सफलता।
CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता
उज्जैन जिले के कई थाना क्षेत्रों से आवेदकों के मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस द्वारा देशभक्ति – जनसेवा का अर्थ सार्थक करते हुए आम जन को उनके गुम मोबाईल फोन खोजकर लौटाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक मयुर खण्डेलवाल, अति. पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के मार्गदर्शन उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर के नेतृत्व में गुम हुए मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थानों की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है ।
बाबा महाकाल की सवारी के दौरान गुमे हुए मोबाईल लौटाए
जिले की आई. टी. सेल / सायबर टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचना मिलने पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा कर उन्हें सतत् तलाश करने के प्रयास किए जा रहे है । ( Ujjain Police Found Stolen Mobiles ) इस वर्ष सावन माह में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान गुमे हुए कुल 93 मोबाईल फोन तलाश किए जाकर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गए।
राज्य के बाहर भी संचालित हो रहे मोबाइल
उज्जैन जिले के आवेदकों के गुम मोबाइल फोन सर्च करने पर कई फोन उज्जैन जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों में तथा मध्य प्रदेश राज्य के बाहर भी संचालित हो रहे थे जिन्हे उज्जैन पुलिस ने कड़ी मेहनत से खोजकर पुनः प्राप्त कर आवेदकों को लौटाये गये है। मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं रूबरू हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर उज्जैन पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की ।
Liquor smuggling in Madhya Pradesh: फिल्म पुष्पा की तरह टैंकर में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
2021 से शुरू है गुम मोबाइल खोजने का अभियान
उज्जैन पुलिस द्वारा 2021 एवं 2022 में लगातार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण में क्रमशः 49, 53, 120, 119, गुम हुए कुल 341 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 85,25,000 रूपये के मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किए जा चुके है। वर्ष 2023 में 235 मोबाईल धारकों को गुम हुए मोबाईल कीमत लगभग 58,75,000 रूपये के वापस किये जा चुके है ( Ujjain Police Found Stolen Mobiles ) एवं वर्ष 2024 में 445 मोबाईल फोन कुल कीमती 92,05,000 रूपये । जुलाई 2025 तक 625 गुम मोबाईल फोन ( कुल कीमत लगभग ₹1,20,55,000 ) संबंधित मोबाईल स्वामियों को उनके असल मालिकों को सुपुर्द किए गये थे।
Ujjain Police Found Stolen Mobiles: पुलिस ने लौटाए मोबाइल, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
उज्जैनवाणी खबर आपकी
[…] […]