Ujjain City Bus Depot: उज्जैन नगर निगम के सिटी बस डिपो वर्कशॉप में आग, महापौर ने किया निरीक्षण।

Ujjain City Bus Depot
Share us

उज्जैन. उज्जैन सिटी बस डिपो वर्कशॉप में लगी आग की नगर निगम स्तर पर जांच होगी। महापौर मुकेश टटवाल ने अपर आयुक्त पवनसिंह को इसके जांच समिति बनाकर जांच कराने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मक्सी रोड स्थित वर्कशॉप के कक्ष में आग लगने से दस्तावेज जल गए थे। रविवार को कांग्रेस पार्षद दल ने निरीक्षण कर सिटी बस के घोटाले को दबाने के लिए जानबुझकर आग लगाने के आरोप लगाए थे। इसके अगले दिन महापौर टटवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Ujjain MP Anil Firojiya’s Birthday: दिव्यांगों को उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने उपकरण वितरित किए

टटवाल के अनुसार, अधिकारियों ने उन्हें सिटी बस के दस्तावेज नहीं जलने की जानकारी दी। इस पर टटवाल ने इसकी लिखित रिपोर्ट देने का कहा है। उन्होंने पूछा कि यदि सिटी बस के कागज नहीं जले तो फिर कौन से कागज जले हैं, इसकी जानकारी ली जाए। महापौर ने जांच कमेटी के द्वारा निष्पक्ष जांच करने और पुलिस एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में एमआइसी सदस्य प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभाकर यादव, वर्कशॉप प्रभारी रवि राठौर मौजूद थे।

Ujjain City Bus Depot: उज्जैन नगर निगम के सिटी बस डिपो वर्कशॉप में आग, महापौर ने किया निरीक्षण।

ujjainvaani.com

उज्जैन वाणी खबर आपकी