उज्जैन. उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (UCTSL) के चालक-परिचालक आठ ‘महीने से अपनी मेहनत के बदले वेतन मिलने की बाट जोह रहे हैं। इंतजार के साथ आर्थिक तंगाई बढ़ती जा रही और पारिवारिक जिम्मेदारियों के आगे उनकी खाली जेबें अवसाद गहरा रही हैं। रोजगार होते हुए भी बेरोजगारों- सा जीवन जीने को मजबूर इन 15 कर्मचारियों की सबकी अपनी समस्याभरी कहानियां हैं। रुपयों की तंगाई में कोई बुजुर्ग मां का इलाज नहीं करवा पाया तो कोई बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए मोहताज हैं।
यहा भी देखे – ChatGPT Beats Google: गूगल से 5.5 गुना तेजी से बढ़ रहा चैटजीपीटी
लंबित वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को एक बार फिर इन कर्मचारियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर रौशनकुमार सिंह से गुहार लगाई। कर्मचारियों ने बताया, उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (UCTSL) उज्जैन के वाहन चालक हैं।
वर्ष 2015 से नगर पालिका निगम के अधीन चालक, परिचालक के पद पर अपनी सेवाएं देते आए हैं। कर्मचारियों ने बताया, निगम द्वारा उन्हें निगम के अनेक उप विभागों में अधीनस्थ कर रखा है जहां वे निष्ठापूर्वक सेवा दे रहे हैं लेकिन 8 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण न सिर्फ मूलभूत अधिकारों का हनन हुआ बल्कि आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। कर्मचारियों ने कहा, बच्चों के स्कूल में एडमिशन तक नहीं हो सकें हैं। हमारे आगे भूखमरी छा गई है। अनेक परेशानियों के बीच उधार लेकर जीवन यापन करने को मजबूर है।
यहा भी देखे – Ujjain District Court News Ujjain: पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी को सजा ए मौत
कई जगह सुनाया दर्द
कुछ कर्मचारियों ने बताया कि लंबित वेतन को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं। 3 जून को भी उन्होंने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। इससे पूर्व मुख्यमंत्री, आयुक्त, सांसद और विधायक को ज्ञापन दे चुके हैं। महापौर और निगम अध्यक्ष को मौखिक समस्या बता चुके है लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है।
UCTSL Ujjain Employee Unpaid Salary: उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों को 8 महीने से नहीं मिला वेतन, कर्मचारी मोहताज।
उज्जैनवाणी खबर आपकी