Navratri Nagar Puja in Ujjain: उज्जैन में देवी की शासकीय नगर पूजा। 

temple ujjain
Navratri Nagar Puja in Ujjain
Share us

उज्जैन, शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर सुबह पारंपरिक रूप से शासकीय नगर पूजा की गई। ( Navratri Nagar Puja in Ujjain ) इस दौरान कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने चौबीस खंबा माता मन्दिर पहुंचकर माता को मदिरा की धार चढ़ा कर आरती व पूजन किया। 

group photo ujjain
ujjain collector and Sp

पूजन के बाद कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा मंदिर से हांडी से मदिरा की धार चढ़ाते हुए आगे बढ़े। चौबीस खंबा मंदिर से सुबह शुरू हुई नगर पूजा का समापन हांडीफोड़ भैरव मंदिर पर हुआ।

market
Nagar Puja in Ujjain

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी पर्व पर परंपरा अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा नगर पूजा कर माता से नगर की सुख-समृद्धि और प्राकृतिक प्रकोप से रक्षा की कामना की जाती है। 

temple
Navratri Puja in Ujjain

कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने महाअष्टमी पर्व पर माँ हरसिद्ध‍ि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और सपरिवार माता का पूजन अर्चन किया।

Navratri Nagar Puja in Ujjain: उज्जैन में देवी की शासकीय नगर पूजा। 

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी