उज्जैन, शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर सुबह पारंपरिक रूप से शासकीय नगर पूजा की गई। ( Navratri Nagar Puja in Ujjain ) इस दौरान कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने चौबीस खंबा माता मन्दिर पहुंचकर माता को मदिरा की धार चढ़ा कर आरती व पूजन किया।

पूजन के बाद कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा मंदिर से हांडी से मदिरा की धार चढ़ाते हुए आगे बढ़े। चौबीस खंबा मंदिर से सुबह शुरू हुई नगर पूजा का समापन हांडीफोड़ भैरव मंदिर पर हुआ।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी पर्व पर परंपरा अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा नगर पूजा कर माता से नगर की सुख-समृद्धि और प्राकृतिक प्रकोप से रक्षा की कामना की जाती है।

कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने महाअष्टमी पर्व पर माँ हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और सपरिवार माता का पूजन अर्चन किया।
Navratri Nagar Puja in Ujjain: उज्जैन में देवी की शासकीय नगर पूजा।
उज्जैनवाणी खबर आपकी


[…] […]