उज्जैन. श्रावण मास की नागपंचमी 29 को मनाई जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे से सिर्फ 24 घंटे के लिए खोले जाएंगे। ( Nagchandreshwar Mandir Darshan in Mahakal Ujjain ) भगवान शिव के दुर्लभ स्वरूप के दर्शन करने देशभर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए ढाई किलोमीटर लंबा मार्ग तय करना होगा। दर्शन व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और लाइन मैनेजमेंट सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई को रात 12 बजे से खुलकर 29 जुलाई को रात 12 बजे बंद होंगे। इस दिन भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, प्रशासक प्रथम कौशिक सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पिछले दिनों बैठक आयोजित की थी। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। सुगम दर्शन व्यवस्था, पार्किंग, यातायात इत्यादि के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण और जांच की जा चुकी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बनें।

प्रशासन जुटा रहा व्यवस्थाए
- पेयजल की व्यवस्था, पानी के टैंकर की व्यवस्था के साथ निर्धारित दूरियों पर पेयजल पाइंट, मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, मोबाइल लॉकर्स की व्यवस्था भी की जा रही है।
- प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित की जाए, जिसमें डॉक्टर्स, कंपाउंडर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता रहे। कर्कराज पार्किंग, बड़ा गणेश मन्दिर और अन्य मुख्य स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही है।
- मन्दिर परिक्षेत्र में आसपास पर्याप्त बैरिकेडिंग लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है।
- अस्थाई जूता स्टैंड, दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेअर की पर्याप्त व्यवस्था, अस्थाई फायर स्टेशन और पूछताछ एवं खोया- पाया केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे।
Agniveer Late Hariom Nagar: शहीद अग्निवीर नागर को माधव कॉलेज में श्रद्धांजलि
पट खुलने का समय
नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 28 जुलाई 2025 को मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे और भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन 29 जुलाई 2025 को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
निर्धारित प्रवेश मार्ग
नागपंचमी पर श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए कर्कराज पार्किंग पर वाहन पार्क कर, भील समाज धर्मशाला में स्थापित जूता स्टैंड पर जूते उतारकर पंक्तियों में गंगा गार्डन केसमीपवाले मार्ग से चारधाम मन्दिर पार्किंग जिगजेग, हरसिद्धि चौराहा से रुद्रसागर की दीवार के समीप से विक्रम टीला होते हुए बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से द्वार नम्बर- 4 के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर विश्रामधाम, एयरो ब्रिज होते हुए भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत एयरो ब्रिज से विश्रामधामरेम्प, मार्बलगलियाराहोते हुए नवनिर्मित मार्ग से बड़ा गणेश के सामने से हरसिद्धि चौराहा, हरसिद्धि धर्मशाला के संमुख वाले मार्ग से होते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचेंगे।
Nagchandreshwar Mandir Darshan in Mahakal Ujjain: नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट आज रात 12 बजे खुलेंगे, उमड़ेंगे जनसैलाब।
उज्जैनवाणी खबर आपकी