उज्जैन. इस बार 29 जुलाई को नागपंचमी है। महाकाल मंदिर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में केवल इसी दिन खुलते हैं। ( Nag Panchami Festival in Ujjain Mahakal ) इस बार नागपंचमी पर करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसी आंकड़े के हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं।
गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कर्कराज पार्किंग स्थल से होकर गंगा गार्डन, चारधाम मंदिर पार्किंग मार्ग से जिगजैग होते हुए हरसिद्धि चौराहा, बड़ा गणेश मंदिर से श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश मार्ग का जायजा लिया।

इस दौरान ये जानकारी दी गई कि कर्कराज में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं से दर्शन के लिए कतार लगना प्रारंभ होगी। श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश और निकासी मार्ग अलग-अलग रहेंगे। कलेक्टर रोशनकुमार सिंह ने दर्शन मार्ग में पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य-पेयजल सुविधा के प्रबंध करने को कहा। निरीक्षण में ये भी तय हुआ कि दर्शन व्यवस्था ऐसी रहे कि कम से कम समय में श्रद्धालुओं को दर्शन हो सके।
निरीक्षण के दौरान महंत विनीत गिरि महाराज, संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत असीन, एसपी प्रदीप शर्मा और प्रशासक प्रथम कौशिक आदि मौजूद रहे।
300 लोगों को एयरो ब्रिज पर खड़े कर जांची क्षमता
एयरो ब्रिज की सुरक्षाकर्मियों की मदद से क्षमता जांची गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर्व पर महाकालेश्वर के शिखर पर विराजमान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 24 घंटे के लिए खोले जाते हैं। इसके लिए मंदिर परिसर में एक एरो ब्रिज बनाया गया है। जो विश्राम धाम से शिखर को जोड़ता है।
Bhairavgarh Prints Ujjain Handicraft: उज्जैन की प्राचीन हस्तकला
नागपंचमी की तैयारियों के क्रम में गुरुवार को इस ब्रिज की क्षमता का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 300 सुरक्षाकर्मियों को पुल पर खड़ा कर उनसे तेज चलने और उछलने की गतिविधियां करवाई गई। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक, डिप्टी कलेक्टर व उपप्रशासक एसएन सोनी, लोक निर्माण विभाग भवन /पथ के कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार, सहायक प्रशासक शिवकांत पांडेय, देवेंद्र परमार, मूलचंद जूनवाल, जयंत राठौर, सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे आदि उपस्थित थे।
Nag Panchami Festival in Ujjain Mahakal: नागपंचमी पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान।
उज्जैनवाणी खबर आपकी
[…] […]