Municipal Commissioner inspected Tower Chaupati: रात 12 बजे टॉवर चौपाटी पर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

public place
Municipal Commissioner inspected Tower Chaupati
Share us

उज्जैन। निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा मंगलवार रात 12:00 बजे अचानक टावर पहुंचकर वहां लगने वाली चौपाटी का निरीक्षण किया। ( Municipal Commissioner inspected Tower Chaupati ) निरीक्षण के दौरान चौपाटी पर अत्यंत गंदगी पाई जाने, चौपाटी पर लगने वाले ठेलों पर डस्टबिन नहीं पाए जाने तथा निर्धारित समय के बाद भी चौपाटी चालू रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

निगम आयुक्त द्वारा समस्त फूड ठेला संचालकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त ठेला संचालक दो डस्टबिनों का उपयोग करेंगे कचरा डस्टबिन के अतिरिक्त बाहर नहीं फेकेंगे अन्यथा संबंधित पर जमाने की कार्रवाई के साथ ही ठेला संचालक को उपरोक्त स्थान पर ठेला संचालित नहीं करने दिया जाएगा। 

उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक श्री बंटी लोट को निर्देशित किया कि प्रतिदिन चौपाटी का निरीक्षण कर देखें कि किसी ने गंदगी तो नहीं फैला रखी है एवं डस्टबिन का उपयोग कर रहे हैं या नहीं गंदगी पाई जाने पर संबंधित ठेला संचालक पर जमाने की कार्रवाई करने के साथ एक दिवस के लिए उपरोक्त ठेले को उसके स्थान पर नहीं लगने दिया जाए, निरीक्षण के दौरान जनसंपर्क अधिकारी पवन कुमार उपस्थित रहे।

Municipal Commissioner inspected Tower Chaupati: रात 12 बजे टॉवर चौपाटी पर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी