उज्जैन, श्रावण मास में महाकाल मंदिर क्षेत्र और रामघाट पर बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय हुए बाल चोरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। ( Mahakal police station caught minor thieves in Ujjain ) महाकाल थाना पुलिस ने पिछले पांच दिनों में 25 से ज्यादा नाबालिगों को चोरी करते हुए पकड़ा है। खास बात यह कि सभी बाल चोरों को केवल पकड़कर छोड़ने के बजाय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उन्हें या तो बाल सुधार गृह या फिर सेवाधाम आश्रम अंबोदिया में पुनर्वास के लिए भेजा गया।
Encroachment removed in Nijatpura Ujjain: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर मार्ग चौड़ीकरण
बुधवार को हरसिद्धि मंदिर, बड़ा गणेश और शिप्रा घाट क्षेत्र में दबिश देकर 6 बाल चोरों को पकड़ा गया। इनमें से चार नाबालिगों को बाल सुधार गृह और दो को सेवाधाम आश्रम भेजा गया। पुलिस का कहना है कि ये नाबालिग पहले भीख मांगते थे और बाद में भीड़भाड़ में मोबाइल, पर्स व अन्य सामान चुराने लगे थे।
Mumbai Train Bomb Blast Case: मुंबई ट्रेन धमाके के 12 दोषी अब निर्दोष..!
सीएसपी राहुल देशमुख व टीआई गगन बादल ने बताया कि महाकाल सवारी के चलते बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाल चोरों की सक्रियता बढ़ गई थी। पुलिस ने रविवार को ही 13 से अधिक नाबालिगों को पकड़ लिया था, जो वारदात की फिराक में थे। इन सभी के पुनर्वास की पहल के तहत उन्हें शिक्षा, सामाजिक संस्कार और नैतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
महिला-पुरुष चोर भी चढ़े पुलिस के हत्थे
हरसिद्धि पाल क्षेत्र में ग्वालियर से आए एक श्रद्धालु का 24 हजार का मोबाइल चोरी हो गया था । महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास पिता भंवरलाल निवासी चंदूखेड़ी बड़नगर को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल जब्त कर लिया। इसी तरह, हाटकेश्वर कॉलोनी निवासी एक महिला का पर्स चोरी हो गया था । पुलिस ने दो महिला चोरों को पकड़ा और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा।
Mahakal police station caught minor thieves in Ujjain: महाकाल पुलिस ने पांच दिन में पकड़े 25 से ज्यादा नाबालिग चोर
उज्जैनवाणी खबर आपकी
[…] Mahakal police station caught minor thieves in Ujjain: महाकाल पुलिस ने प… […]