इंदौर. क्राइम ब्रांच टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश और ड्रग सप्लाय के शक में पकड़ाए भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान की रविवार को एक दिन की पुलिस रिमांड शुरू हो गई।( Indore Drugs Suppliers Network ) अब पुलिस ड्रग नेटवर्क, फोन रिकॉर्ड और युवती की भूमिका जांच रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने माज के मोबाइल डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और कॉल डिटेल्स को खंगालना शुरू कर दिया है। युवती के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, जो माज के साथ कार में मौजूद थी।
Fake Police Robbers in Ujjain: लाखों रुपए के सोने के जेवर उतरवाकर फरार
देरी पर उठ रहे सवाल
मामले में सवाल उठ रहे हैं कि दिन में हुई गंभीर घटना के बाद भी पुलिस ने देर रात तक एफआइआर दर्ज क्यों नहीं की ? सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते मामले को ‘संभालने’ की कोशिश की जा रही थी, युवती की भूमिका संदिग्ध लेकिन मामला मीडिया में आ जाने के बाद दबाव में केस दर्ज करना पड़ा।
एडि. डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि ड्रग, हमला, शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य पहलुओं पर जांच जारी है। सोमवार को सैंपल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ सकती हैं। कार में मौजूद युवती से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पावडर की जांच रिपोर्ट से बढ़ सकती हैं धाराएं
माज की गाड़ी से बरामद संदिग्ध सफेद पावडर को सोमवार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यह नशीला पदार्थ पाया गया तो एनडीपीएस एक्ट के तहत धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
Indore Drugs Suppliers Network: ड्रग सप्लायर माज खान को रिमांड पर लिया, पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस।
उज्जैनवाणी खबर आपकी
[…] Indore Drugs Suppliers Network: ड्रग सप्लायर माज खान को रि… […]