How to Get New Stickers on Instagram: इंस्टाग्राम के स्टिकर्स से बनाएं ट्रेंडी पोस्ट

How to Get New Stickers on Instagram
Share us

इंस्टाग्राम की पोस्ट को ट्रेंडी बनाने के इंस्टाग्राम की पोस्ट की स्टिक बनाने इस्तेमाल किया जा रहा है। ( How to Get New Stickers on Instagram ) खास बात है कि ये स्टिकर्स साधारण सी फोटो आकर्षक बना सकते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) ने स्टिकर्स की अलग- अलग कैटेगरी बनाई है, जिसमें से आप अपनी फोटो और रील की थीम के मुताबिक स्टिकर्स चुन सकते हैं। 

जानिए, कौन-कौन से स्टिकर्स में क्या-क्या है

आंख – मुंह वाले स्टिकर्स

अगर किसी भी चीज पर एनिमेटेड आंख, नाक और कान जैसे पार्ट लगाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट तैयार करने के दौरान स्टिकर आइकन पर टैप करें। यहां Fransolo और Olhos टाइप करें। इसे अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल करें। 

पूल पार्टी के लिए स्टिकर

अगर आप पूल पार्टी की तस्वीरों को और भी आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें और यहां सर्च करें Pool करें। खास बात है कि यहां टेक्स्ट के साथ एनिमेटेड आइकन की मौजूद हैं।

फोटो पर स्टिकर्स से डूडल्स बनाएं

अगर आपको डूडल्स पसंद है और अपनी तस्वीरों को डूडल्स के जरिए अलग लुक देना चाहते हैं तो स्टिकर्स में जाकर अंग्रेजी में वाइट डूडल्स टाइप करें। ऐसा करने पर अलग-अलग तरह के वाइट थीम वाले डूडल आ जाते हैं। इन्हें अपनी तस्वीरों पर सुविधा के हिसाब से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्टिविटी स्टिकर्स

अगर आप दिनभर की एक्टिविटी की तस्वीरों को स्टिकर्स से आकर्षक बनाना चाहते हैं तो स्टिकर्स में Carolynnyoe सर्च करें। यहां से अपना मन पसंद स्टिकर चुनें।

How to Get New Stickers on Instagram: इंस्टाग्राम के स्टिकर्स से बनाएं ट्रेंडी पोस्ट

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी

One comment

Comments are closed.