Trending Navratri Fashion: चनिया-चोली में मॉडर्न तड़का।

poster
Trending Navratri Fashion
Share us

नवरात्र अब सिर्फ पूजा और गरबा का नहीं बल्कि फैशन और स्टाइल का भी सबसे बड़ा मौका बन चुका है। ( Trending Navratri Fashion ) इस बार डिजाइनर्स और बांइस ने खासतीर पर गरबा लुक्स के लिए कलेक्शन निकाले हैं। इस बार की नवरात्र थीम ट्रेडिशनल विद अ ट्विस्ट पर फोकस है, यानी पारंपरिक चनिया-चोली में मॉडर्न कट्स और फ्यूजन का तड़का। जानते हैं नवरात्र की फैशन गाइड।

How to Make Khaman Chaat Recipe: चटपटी खमण चाट

इस बार क्या नया दिखेगा? 

चनिया-चोली अब सिर्फ कॉटन या हैवी मिर वर्क तक सीमित नहीं है। ऑगंजा, साटन, शिफॉन, माडल सिल्क और ब्रोकेड जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल हो रहा है। स्ट्रैपी, क्रॉप टॉप चनिया के साथ पेयर किए जाएंगे।

इंडो-वेस्टर्न मिक्स चलेगा

इंडो-वेस्टर्न मिक्स जैसे प्लेयर्ड स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप, धोती पैंट्स के साथ काठियावाड़ी चोली, पलाजो विद दुपट्टा, लॉन्ग श्रग्स जैसे विकल्प टेंड में रहंग।

Sonam Kapoor’s Birthday Party: बर्थडे पार्टी सोनम की लेकिन चर्चा में करीना कपूर।

कलर ट्रेंड 2025

ब्राइट शेडसः पिंक, ब्लू, सनफ्लॉवर येलो व टैंजीन ऑरज पॉपुलर हैं।

मेटैलिक शेड्सः गोल्डन, सिल्वर जैसे रंगों का इस्तेमाल कॉपर बॉर्डर और ब्लाउज में इस्तेमाल होगा।

न्यू एक्सेसरीज

एक्सेसरीजः ऑक्सीडाइज्ड व मिरर वर्क ज्वेलरी, बीडेड नेकलेस, बड़े झुमके, टसल्स और विटेज जूड़ा पिन्स खरीद सकते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्म में अभिनेत्री ने ये एक्सेसरीज का उपयोग लुक्स को बेहतर निखारने के लिए किया है।

Trending Navratri Fashion: चनिया-चोली में मॉडर्न तड़का।

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी