उज्जैन शहर में बनने वाले पहले सिक्स लेन के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं। ( Piplinaka to Bhairavgad New Six lane ) पिपलीनाका से भैरवगढ़ जेल चौराहा तक के ढाई किमी लंबे रूट में यह सिक्स लेन बनेगा। इसमें करीब 175 मकान-दुकान प्रभावित होने की आशंका है।
कुछ दिनों पहले ही शासन ने मास्टर प्लान के तहत इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी हैं, जिसकी अनुमानित लागत 87.90 करोड़ रुपए है। इस रूट के विस्तार में मुख्य रूप से महावीर नगर, जानकी नगर, ज्ञान टेकरी, गायत्री नगर, लक्ष्मी नगर, मोती नगर, वीर सावरकर प्याऊ मार्ग के रहवासी प्रभावित होंगे। मार्ग में मकान व दुकानों के अलावा 4 आश्रम, 3 गोशाला, 2 स्कूल व धार्मिक स्थल के अलावा खेती की जमीन भी है।
इस रूट को चौड़ा करने के पीछे शासन-प्रशासन की मंशा सिंहस्थ में वैष्णव अखाड़ों की पेशवाई के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए चौड़े मार्ग का प्रबंध करने के अलावा काल भैरव मंदिर – शिप्रा नदी और उन्हेल रोड से कनेक्टिविटी की है। वर्तमान में मार्ग कही सीमेंट- कांक्रीट का है तो कही डामर का । इसकी चौड़ाई भी एक जैसी नहीं है।
रहवासियों की मांग, मार्ग को फोर लेन करें
इधर इस चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले रहवासी मार्ग को सिक्स लेन करने की प्लानिंग से नाराज है। इनकी पीड़ा है कि मार्ग को सिक्स लेन किए जाने से कई भवन-प्रतिष्ठान तो पूरी तरह से प्रभावित हो जाएंगे। इसलिए मार्ग को सिक्स लेन की बजाय फोरलेन किया जाए ताकि जनता का कम नुकसान हो। रहवासी अपनी इस मांग को विभिन्न स्तरों से शासन तक पहुँचाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
वार्ड क्र 2 के पार्षद हेमंत गहलोत का कहना है की चौड़ीकरण का विरोध कोई नहीं कर रहा है। सभी चाहते है की सिक्स लेंन की बजाए मार्ग 25-27 मीटर तक ही चौड़ा हो जाए ताकि लोगों के पास जगह बचे, बुधवार को ज्ञापन सोपेगे ।
मार्ग का विस्तार मास्टर प्लान के तहत होगा
उज्जैन विकास प्राधिकरण के ईई कुलदीप रघुवंशी ने बताया कि पिपलीनाका से भैरवगढ़ जेल चौराहा तक सिक्स लेन के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। मार्ग का ये विस्तार मास्टर प्लान के तहत होगा। क्रीब दो महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद काम शुरू हो जाएगा।
Piplinaka to Bhairavgad New Six lane: उज्जैन शहर के पहले ढाई किलोमीटर लंबे सिक्स लेन।
उज्जैनवाणी खबर आपकी
[…] Piplinaka to Bhairavgad New Six lane: उज्जैन शहर के पहले ढाई क… […]
[…] Piplinaka to Bhairavgad New Six lane: उज्जैन शहर के पहले ढाई क… […]