Kargil Vijay Diwas Celebration in Kalidas Academy Ujjain: पूर्व सैनिकों के साथ कालिदास अकादमी में करगिल विजय दिवस पर जश्न।

Kargil Vijay Diwas Celebration in Kalidas Academy Ujjain
Share us

उज्जैन. 1999 में पाक द्वारा नापाक इरादे से थोपे गए युद्ध में भारतीय सेना के वीर जवानों ने ऑपरेशन विजय, आपरेशन सफेद सागर और आपरेशन तलवार चला कर अपनी अपार देशभक्ति, शौर्य, अदम्य साहस एवं अद्भुत रणकौशल का परिचय देते हुए ( Kargil Vijay Diwas Celebration in Kalidas Academy Ujjain ) भाड़े के घुसपैठियों एवं पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल की चोटियों से निकाल बाहर किया था। भारतीय सेनाओं के 527 सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर दुश्मन राष्ट्र के करीब 4500 आतंकियों व पाक सैनिकों को मौत के घाट उतार देश की सीमाओं की रक्षा की थी, जिसमे हमारे करीब 1500 सैनिक घायल हुए थे।

How to Recover Your Mobile Data: एंड्रॉइड फोन चोरी होने पर ऐसे मिलेगा डेटा

भारतीय सेनाओं की ऐतिहासिक विजय की खुशी में एवं करगिल युद्ध आपरेशन विजय की 26वीं वर्षगांठ पर उज्जैन संभाग पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी के नेतृत्व में 26 जुलाई को शाम 5 बजे कालिदास अकादमी संकुल हॉल में युद्ध में वीरगति को प्राप्त रणबांकुरों के साथ संगठन के दिवंगत संस्थापक स्व. कमोडोर चमन जैन, स्व सूबेदार मेजर विजय, देशपांडे, स्व चीफ पेटी ऑफिसर अभय सोनवाने, स्व कर्नल डॉ. हुकुमचंद जैन को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कारगिल योद्धा सूबेदार मेजर जगदेव सिंह चावड़ा, सुबेदारमेजर ओंकार गवली, सूबेदार एनएस श्रीवास्तव, सूबेदार छबिनंदन सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर वाड कौस्तुभ, सार्जेंट रामकिशन शर्मा, नायक हरिश सिंह सिसोदिया, नायक गोपाल कृष्ण विश्वकर्मा एवं नारियों, वीर माताओं, वीर पिता, वयोवृद्ध पुर्व सैनिकों, सेना में कार्यरात एनसीसी अधिकारियों व वीरसैनिकों का राष्ट्र की रक्षा में दिए गए योगदान के लिए सम्मान किया गया।

Nagchandreshwar Mandir Darshan in Mahakal Ujjain: नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट आज रात 12 बजे खुलेंगे, उमड़ेंगे जनसैलाब।

समाजसेवी और कला साधकों को किया सम्मानित

श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप उज्जैनी मेन संस्था द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के हित में किए गए कार्यों के लिए, शैलेन्द्र सेठ एवं रजनी सेठ द्वारा उनकी कोरियर सर्विस पर सैनिकों के लिए निशुल्क कोरियर सेवा प्रदान करने के लिए, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक 23 बार रफी सम्मान से सम्मानित महेश मोयल के साथ पुलिस अधिकारी से सेवानिवृत सुभाष दुबे, चिकित्सा के साथ गायन में विशेष स्थान रखने वाले डॉ. पिंकेश डफरिया, लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय गायिका संध्या गरवाल एवं नृत्य व नाट्य जगत में वेणु नाद निनाद संस्था की निर्देशिका पलक पटवर्धन का संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पिछले 18 वर्ष से सरहदों पर जाकर वहां तैनात सैनिक भाईयों को राखी बांधने वाली संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते और शकेब कुरैशी का सम्मान किया गया।

Bike Loan Fraud in Ujjain: फर्जी फाइनेंस के बाद चोरी करवा आधे दाम पर बेच रहे थे लग्जरी बाइक

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन विष्णुदत्त शर्मा, कर्नल राजकुमार सिंह चौहान, कर्नल प्रदीप सिंह, कर्नल एमएस गुप्ता, कर्नल गंगाराम, मेजर डॉ. कविता चौधरी मुख्य अतिथि थे। समाज सेविका डॉ. सतिंदर कोर सलूजा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रताप सिंह चौहान व सूबेदार बलविंदर सिंह, 10 एम.पी. बटालियन एनसीसी विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक परिवार के साथ उपस्थित थे। आयोजन प्रबंधन, व्यवस्था व रूपरेखा निर्माण में संगठन के सचिव रवि प्रताप सिंह भदोरिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, संयुक्त सचिव तोमर आदि का योगदान रहा। शैलेन्द्र सिंह डोडिया ने जानकारी दी।

Kargil Vijay Diwas Celebration in Kalidas Academy Ujjain: पूर्व सैनिकों के साथ कालिदास अकादमी में करगिल विजय दिवस पर जश्न।

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी