उज्जैन. जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अग्निवीर के हरिओम नागर माधव कॉलेज ( Madhav College, Ujjain )के यशस्वी विद्यार्थी रहे। ( Agniveer Late Hariom Nagar ) कॉलेज में आयोजित शोकसभा में प्राचार्य प्रो. कल्पना वीरेंद्र सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हरिओम बीए कक्षा के छात्र होने के साथ-साथ एनसीसी के एक उत्कृष्ट कैडेट भी रहे हैं।
Bike Loan Fraud in Ujjain: फर्जी फाइनेंस के बाद चोरी करवा आधे दाम पर बेच रहे थे लग्जरी बाइक
शहीद नागर के अग्निवीर चयन के समय कॉलेज परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और आज यह दुखद समाचार पूरे संस्थान के लिए पीड़ादायक है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एनसीसी अधिकारी डॉ. मोहन निमोले, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. अल्पना उपाध्याय, डॉ. जफर महमूद, डॉ. अंशु, भारद्वाज, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. प्रार्थना निगम, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. चंद्रदीप यादव और डॉ. मोहित पांचाल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। माधव कॉलेज परिवार ने हरिओम के बलिदान को राष्ट्र की सच्ची सेवा बताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Agniveer Late Hariom Nagar: शहीद अग्निवीर नागर को माधव कॉलेज में श्रद्धांजलि
उज्जैनवाणी खबर आपकी