नागदा/उज्जैन. नागदा के गांव भगतपुरी में 18 जुलाई की रात ईंट- भट्टा पर मजदूरी करने वाले 40 वर्षीय हुकुम पिता भेरूलाल गिरवाल की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया। ( Murder in Bhagatpuri Nagda Ujjain ) हुकुम को अपनी पहली पत्नी आरती और रूपेखेड़ा निवासी मनीष पाटीदार के प्रेम संबंधों का पता चला तो उसने मनीष को जान से मारने की धमकी दी। यही धमकी उसकी हत्या का कारण बन गई। मनीष पाटीदार ने धमकी से आक्रोशित होकर अपने साथी के साथ मिलकर हुकुम पर धारदार हथियार (बक्की) से 26 से ज्यादा वार कर मौत के घाट उतार दिया। महिला की हत्याकांड में सक्रियता सामने नहीं आई है, लेकिन वारदात का खुलासा दोनों के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत से हुआ है। पुलिस अब महिला की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
Bike Loan Fraud in Ujjain: फर्जी फाइनेंस के बाद चोरी करवा आधे दाम पर बेच रहे थे लग्जरी बाइक
आठ दिन पहले गांव पहुंचकर की थी रैकी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 18 जुलाई की रात 11.30 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने भगतपुरी निवासी हुकुम पिता भेरूलाल गिरवाल के घर का दरवाजा खटखटाया। हुकुम ने जैसे ही दरवाजा खोला तो दोनों नकाबपोश ने बक्की (छोटी गुप्ती जैसा धारदार हथियार) से दो दर्जन से ज्यादा वार कर हत्या कर दी। हुकुम पर हमला हुआ, दोनों पत्नियां आरती और रेखा अलग-अलग कमरों में मौजूद थीं।
इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों महिलाओं से पूछताछ की। पुलिस जांच में सामने आया कि हुकुम की पहली पत्नी आरती हत्या के पूर्व और उसके बाद लगातार मनीष पाटीदार पिता बंशीलाल निवासी रूपाखेड़ा जिला धार से अक्सर मोबाइल पर बात कर रही थी। पुलिस जांच के दौरान कर रही थी। पुलिस जांच के दौरान भी मनीष दोनों महिलाओं को सांत्वना देने हुकुम के घर पहुंचा था।
Nag Panchami Festival in Ujjain Mahakal: नागपंचमी पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान।
ऐसे खुला राज
पुलिस को सीसीटीवी फुटैज में दिखा कि हत्या के बाद बदमाश जिस बाइक से भागे, उसका मडगार्ड टूटा हुआ था। मनीष पाटीदार की बाइक का मडगार्ड भी टूटा दिखा तो पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने सख्ती से मनीष से पूछताछ की कि सनसनीखेज हत्याकांड कबूल लिया। मनीष ने पहले गांव पहुंचकर रैकी की। इसके हुकुम की हत्या के लिए आठ दिन बाद साथी प्रदीप पिता मदनलाल निवासी मुल्यान जिला धार के साथ मिलकर हुकुम की हत्या कर दी।
दो पत्नियों के साथ एक मकान में रहता था हुकुम
पुलिस जांच में सामने आया कि हुकुम मूल रूप से बदनावर जिला धार के गांव रूपाखेडा का रहने वाला था। करीब दो वर्ष से हुकुम नागदा के भगतपुरी में रहकर ईंट भट्टा पर मजदूरी करता था। उसके माता-पिता सहित पूरा परिवार रूपाखेडा में रहता था। करीब एक महीने पहले उसने रेखा से दूसरी शादी की। वह दो बच्चों के साथ हुकुम के साथ रहने आ गई थी। हुकुम का अकसर दूसरी पत्नी रेखा से विवाद होता था। हुकुम की पहली पत्नी का नाम आरती है, जिसेसे तीन बच्चे हैं। दोनों पत्नियां उसके साथ एक ही मकान में रहती थीं। दूसरी पत्नी रेखा से विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस ने उससे संदिग्ध मान पूछताछ की, लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा।
Al-Qaeda in the Indian Subcontinent News: भारत में अलकायदा को स्थापित करने की साजिश
मोबाइल डेटा की जांच में सामने आया कि हुकुम की पहली पत्नी आरती की रूपाखेड़ा के मनीष पाटीदार से लगातार मोबाइल पर संपर्क में थी। पुलिस की शक की सूई आरती की तरफ घूम गई। मनीष रूपाखेड़ा गांव का किसान है। उसके खेत पर आरती मजदूरी करती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए। इसी प्रेम संबंध की जानकारी हुकुम को हो गई थी।
Murder in Bhagatpuri Nagda Ujjain: पहली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या।
उज्जैनवाणी खबर आपकी
[…] Murder in Bhagatpuri Nagda Ujjain: पहली पत्नी ने प्रेमी के स… […]