Encroachment removed in Nijatpura Ujjain: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर मार्ग चौड़ीकरण

Encroachment removed in Nijatpura Ujjain
Share us

उज्जैन. सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत शहर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी पकड़ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में निजातपुरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 1 मस्जिद से सटी 11 दुकानों को जेसीबी से हटाया। ( Encroachment removed in Nijatpura Ujjain ) यह कार्य कोयला फाटक गोपाल मंदिर तक प्रस्तावित मास्टर प्लान रोड के पहले चरण का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 570 मीटर है।

Ujjain Municipal Corporation Revenue Dipartment: उज्जैन नगर निगम दुकानों की छत को लीज पर देने की तैयारी में

निगम अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद समिति की सहमति से यह कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इससे पहले मार्ग के दोनों ओर चिह्नित भवनों को हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से की जा रही थी। कई रहवासियों ने स्वयं आगे आकर निर्माण हटाया, जिससे विवाद से विरोध की स्थिति नहीं बनी।

पहले चरण में यह मार्ग साफ

नगर निगम द्वारा इस चरण में कोयला फाटक से मेट्रो टॉकीज की गली तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया है। बुधवार को की गई कार्रवाई में 11 दुकानों को हटाने के साथ इस हिस्से को चौड़ा करने का कार्य पूरा हुआ। मौके पर भवन अधिकारी राजेश वास्कले, सहायक यंत्री डीएस परिहार, उपयंत्री नरेश जैन सहित पुलिस बल तैनात रहा।

Golu Shukla in Mahakal Mandir Ujjain News: महाकाल मंदिर गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला का बेटा जबरन घुसा, लाइव स्ट्रीमिंग भी रुकी।

मलबा हटाने के साथ शुरू हुआ नाली निर्माण

कार्रवाई के बाद नगर निगम ने क्षेत्र से मलबा हटाने का कार्य भी त्वरित रूप से शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब कोयला फाटक से निजातपुरा तक नाली निर्माण भी प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि मानसून के दौरान जलभराव से बचा जा सके और निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो।

मास्टर प्लान के अनुसार आगे बढ़ेगा कार्य

शहर में 2028 में होने वाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए शहर के पुराने और प्रमुख मार्गों को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम ने मास्टर प्लान के अनुरूप कार्रवाई शुरू की है। आने  वाले समय में यह चौड़ीकरण मेट्रो क टॉकीज से आगे के हिस्सों तक विस्तार पाएगा।

Encroachment removed in Nijatpura Ujjain: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर मार्ग चौड़ीकरण

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी