Vikram University Education Department Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला

Vikram University Education Department Ujjain
Share us

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram University Ujjain) के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला विशेष रूप से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डिजिटल साक्षरता को सशक्त बनाने के लिए आयोजित की गई है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन (Vikram University Ujjain) के कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज (Vice Chancellor, Vikram University Ujjain) ने की। उन्होंने कहा, ‘आज का युग डिजिटल दक्षता का है। शिक्षा, प्रशासन, शोध और सेवाओं में डिजिटल विधाओं के समावेश से नवाचार, पारदर्शिता और गति प्राप्त हो रही है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल कार्यकुशलता बढ़ाते हैं, बल्कि विश्वविद्यालय को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करते हैं।’ कार्यक्रम की रूपरेखा अभियांत्रिकी विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार सिंह ने प्रस्तुत की।

विवि में पांच दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा (Registrar, Vikram University Ujjain) ने अपने विचार व्यक्त किए। कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. कमल बुनकर ने कहा संस्थान सदैव से गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह कार्यशाला हमारे तकनीकी प्रशिक्षण प्रयासों का एक सशक्त उदाहरण है, जिसमें प्रतिभागियों को व्यावहारिक एवं प्रासंगिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।

कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में संस्थान के डॉ. क्षमाशील मिश्र ने डिजिटल फाइल प्रबंधन, गूगल टूल्स, ऑफिस सॉफ्टवेयर एवं साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। संचालन डॉ. प्रज्ञा सिंह एवं डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ल ने किया। आभार डॉ. डीडी बेदिया ने माना।

Vikram University Education Department Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला

ujjainvaani.com

उज्जैनवाणी खबर आपकी